भारत बन जाएगा दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार- काउंटरप्वाइंट , अमेरिका को छोडा पीछे

  • भारत बन जाएगा दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार- काउंटरप्वाइंट , अमेरिका को छोडा पीछे
You Are HereGadgets
Friday, July 28, 2017-10:28 AM

जालंधरः अाज के समय में मोबाइल डेटा के बढ़ते इस्तेमाल के बीच भारत अगले साल तक अमेरिका को पछाड़ कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार बन जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, 34 करोड़ 4G हैंडसेट के साथ भारत दूसरे सबसे बड़े बाजार के रूप में अमेरिका को पछाड़ देगा। भारत इस समय 15 करोड़ यूजर्स के साथ चीन और अमेरिका के बाद है।

चीन में इस समय 74 करोड़ 4G मोबाइल हैं और अगले साल यह संख्या बढ़कर 78 करोड़ हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार 2017 की दूसरी तिमाही में कुल स्मार्टफोन बिक्री में 96 प्रतिशत हिस्सा एलटीई सक्षम स्मार्टफोन का रहा।

अमेरिका में 4G हैंडसेट आधार मौजूदा 22.5 करोड़ से बढ़कर 24.5 करोड़ हो सकता है। वहीं भारत में वृद्धि की दर कहीं अधिक रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों के आकर्षक दरों पर मोबाइल डेटा की पेशकश के बीच भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।


Latest News