भारतीय बाजार में जल्द एंट्री लेगा Lava का दमदार स्मार्टफोन, चीनी डिवाइस को मिलेगी कड़ी टक्कर

  • भारतीय बाजार में जल्द एंट्री लेगा Lava का दमदार स्मार्टफोन, चीनी डिवाइस को मिलेगी कड़ी टक्कर
You Are HereGadgets
Sunday, June 21, 2020-9:28 PM

गैजेट डैस्क: भारत और चीन सीमा पर हुए तनाव और भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद देशभर में लोग चाइनीज़ प्रॉडक्ट्स बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। पुछले कुछ वर्षों में शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसी चीनी फोन कंपनियों की एंट्री के बाद से पिछड़ चुकी भारतीय फोन कंपनियां एक बार फिर वापसी की तैयारी में हैं। चीन-विरोधी भावनाओं का फायदा उठाते हुए होम-बेस्ड हैंडसेट निर्माता लावा (Lava) जल्द अपना नया डिवाइस लॉन्च करने वाली है, जो चीनी फोन्स को कड़ी टक्कर देगा।

लावा ने अपने अगामी स्मार्टफोन को Z66 मॉडल नंबर के साथ बैंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया है। यहां से ही इस फोन के फीचर्स को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को HD डिस्प्ले, एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी रैम और UNISOC प्रोसेसर की सपोर्ट मिलेगी।

लावा के इस अगामी स्मार्टफोन को साइट पर सिंगल कोर में 153 और मल्टी कोर में 809 अंक मिले हैं। फिलहाल लावा ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News