वोडाफोन ने दिया यूजर्स को तोहफा, फ्री में मिल रहा 5GB डाटा

  • वोडाफोन ने दिया यूजर्स को तोहफा, फ्री में मिल रहा 5GB डाटा
You Are HereGadgets
Wednesday, June 24, 2020-4:34 PM

गैजेट डैस्क: वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए 5 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर 5 जीबी तक का अतिरिक्त डाटा मुफ्त में देने का ऐलान किया है। वोडाफोन के ये प्लान्स 149 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले हैं। इसके अलावा कंपनी ने दो 49 रुपये व 79 रुपये वाले ऑलराउंडर पैक्स पर भी ऐक्स्ट्रा डाटा ऑफर कर दिया है।

जानें किस प्लान में कितना मिलेगा फ्री डाटा

  • इस ऑफर के तहत डेली 2 जीबी डाटा वाले 149 रुपये वाले प्लान पर 1 जीबी डाटा मुफ्त में दिया जा रहा है। यानी 28 दिनों तक 3GB डेली डाटा आप इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • दूसरा प्लान 219 रुपये का है जिसमें पहले रोज 1 GB डाटा मिलता था, लेकिन अब इस प्लान में 2 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जा रहा है। इस तरह ग्राहक को कुल मिला कर 28जीबी की जगह 30 जीबी डाटा यूज करने को मिलेगा।
  • वहीं रोज 1.5 जीबी डाटा वाले 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के तीनों प्लान्स में 5 जीबी तक का अतिरिक्त डाटा मिल रहा है। इसके अलावा 49 रुपये और 79 रुपये वाले ऑलराउंडर पैक्स पर भी 300 MB डाटा मुफ्त में कंपनी दे रही है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News