Wednesday, November 29, 2017-12:37 PM
जालंधरः भारतीय कंपनी सेंट्रिक मोबाइल्स ने अपना पहला स्मार्टफोन सेंट्रिक A1 नाम से लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999रुपए रखी गई है। ये स्मार्टफोन ब्लैक + ग्रे कलर वेरिएंट के साथ कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। वहीं इसका एक अन्य कलर वेरिएंट वाइट + गोल्ड के साथ ही जल्दी ही पेश किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले है जिसपर ड्रैगनटेल ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर भी दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तोे इसमें 13मेगापिक्सल का रियर और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है।
कनैक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS आदि शामिल हैं।