Wednesday, November 29, 2017-11:31 AM
जालंधरः भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है। टैबलेट कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों की भूमिका निभा सकता है। बाजार में बड़ी संख्या में बजट टैबलेट मौजूद हैं। ऐसे में लोगों के लिए सही टैबलेट का चयन करना आसान नहीं होता। इसमें से ज्यादातर टैबलेट्स एंड्रायड जेलीबीन और एंड्रायड के ICS वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8.0
यह एक कॉम्पैक्ट टैबलेट है और यह S-पेन के साथ मिलता है। इस टैबलेट से मल्टीटास्किंग बहुत ही आराम से की जा सकती है।
हुवावे मीडियापैड 10 लिंक
इसका यूआई बहुत ही रोचक है। इसकी ऑडियो भी बहुत तेज़ है और इसमें क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है और यह टैबलेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने के लिए बहुत ही बढ़िया है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब 3
इसमें 7-इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस टैबलेट को एक हाथ में आराम से पकड़ कर भी काम किया जा सकता है। इसका विडियो प्लेबैक बहुत ही अच्छा है।