Asus ने लांच किया Zenfone Max Plus (M1) स्मार्टफोन

  • Asus ने लांच किया Zenfone Max Plus (M1) स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, November 29, 2017-10:47 AM

जालंधरः ताईवान की दिग्गज कंपनी असूस ने अपने नए स्मार्टफोन Zenfone Max Plus (M1) को लांच कर दिया है। वहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी है। फोन को गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (2160 x 1080 पिक्सल) है। यह स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में एक 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू दिया गया है। इसमें 2जीबी/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.0 और फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0नॉगट पर चलता है। 


 
कनैक्टिविटी के लिए असूस के इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास जैसे फ़ीचर के लिए दिए गए हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें  4130 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News