भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने खरीदी नई Jaguar F-Type sports कार, लाखों में है कीमत

  • भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने खरीदी नई Jaguar F-Type sports कार, लाखों में है कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, July 23, 2022-2:07 PM

ऑटो डेस्क. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने नई जगुआर एफ-टाइप लग्जरी स्पोर्ट्स (Jaguar F-Type sports) कार खरीदी है। इस कार की कीमत 98.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये कार सबसे तेज कारों में से एक है। मोहम्मद शमी की कार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं, जो खूब देखी जा रही हैं।

PunjabKesari
तस्वीरों में मोहम्मद शमी ग्रीन टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। इसके साथ क्रिकेटर ने कैप पहनी हुई है। मोहम्मद शमी कार के साथ पोज दे रहे हैं। Jaguar F-Type sports में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 295 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये कार महज 5.7 सेकेंड में 1-100kmph की रफ्तार पड़क लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250kmph है। 

PunjabKesari


कलर ऑप्शन

Jaguar F-Type sports कुल 12 कलर में उपलब्ध है, जिसमें फिरेंज रेड, गोल्ड, ब्राउन, डायनामिक ब्लैक, येलो, पोर्टोफिनो ब्लू, आइगर ग्रे, वेनेशियन ब्लू, सेंटोरिनी ब्लैक, फूजी वाइट, ऑरेंज और इंडस सिल्वर हैं। इस कार का मुकाबला BMW X5, मासेराती ग्रां टूरिज्मो, वोल्वो XC90 से है। सड़क पर उतरते ही यह स्पोर्ट्स कार लोगों का दिल जीत लेती है। 

PunjabKesari
बता दें इससे पहले मोहम्मद शमी नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक खरीदी थी। क्रिकेटर ने बाइक के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का एक्स शोरूम कीमत 3.32 लाख रुपये है। 

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News