भारत की स्टार्टअप कंपनी ने लॉन्च किया e-cycle, एक चार्ज में चलेगा 35Km, कीमत 30 हजार से भी कम

  • भारत की स्टार्टअप कंपनी ने लॉन्च किया e-cycle, एक चार्ज में चलेगा 35Km, कीमत 30 हजार से भी कम
You Are HereGadgets
Saturday, November 7, 2020-1:54 PM

ऑटो डैस्क: भारत की स्वदेशी स्टार्टअप कंपनी अल्फावेक्टर (AlphaVector) ने अपने पहले ई-साइकिल मेरकी (Meraki) को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस ई-साइकिल की कीमत 29,999 रुपये रखी है। खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।

PunjabKesari

25km/h की है टॉप स्पीड

मेरकी में 250 वॉट की IP65 BLDC मोटर लगी है जिससे 25km/h की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी 6.36 Ah की क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी को फुल चार्ज कर आप 35 किलोमीटर तक का रास्ता तय कर सकते हैं। इस बैटरी की लाइफ 750 चार्जिंग साइकल्स बताई गई है और इस पर कंपनी 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

PunjabKesari

अल्फावेक्टर ने दावा करते हुए बताया है कि इसकी बैटरी को 2.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इस ई-साइकिल में ऑटोमैटिक ब्रेक कट ऑफ तकनीक के साथ ई-ब्रेकिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार मेरकी को पहले से ही मुंबई, बंगलौर, दिल्ली, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद जैसे शहरों से 100 से ज्यादा प्री-बुकिंग रजिस्ट्रेशन मिल चुकी हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News