इंडियन मोटरसाइकिल ने मार्केट में उतारी FTR 1200 बाइक, जानें खासियत

  • इंडियन मोटरसाइकिल ने मार्केट में उतारी FTR 1200 बाइक, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Tuesday, October 2, 2018-7:05 PM

ऑटो डेस्क- अमरीकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Indian Motorcycle ने अाखिकार अपनी बाइक FTR1200 का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने Indian FTR1200 को दो वेरियंट में पेश किया है जिसमें स्टैंडर्ड और FTR1200 S शामिल है। स्टैंडर्ड वेरियंट में सिंगल पॉड सेमी-डिजिटल कंसोल दिया गया है। एस वेरियंट में 4.3 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले और फोन कनेक्टिविटी ऑप्शन है। बता दें कि इंडियन मोटरसाइकल की यह पहली नॉन-क्रूजर मोटरसाइकल है।

PunjabKesariकीमत

Indian FTR1200 की बिक्री 2019 के फर्स्ट हाफ में अमरीका में शुरू होगी। इसके बेस वेरियंट की शुरुआती कीमत 12,999 डॉलर यानी करीब 9.54 लाख रुपए और FTR1200 S की शुरुआती कीमत 14,999 डॉलर यानी करीब 11 लाख रुपए है। भारत में इनकी बिक्री 2019 के सेकंड हाफ में शुरू होगी।

PunjabKesariपावर डिटेल्स

कंपनी ने इसमें 1203cc का वी-ट्विन इंजन दिया है जोकि 8,250rpm पर 120hp की पावर और 6,000rpm पर 112.5Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसके साथ ही स्लिपर क्लच की सुविधा भी मिलेगी।कंपनी का दावा है कि एफटीआर1200 का इंजन 80 फीसदी तक नया है, जबकि इंजन के 20 प्रतिशत कंपोनेन्ट्स Indian Scout मॉडल की तरह हैं। 

PunjabKesariराइडिंग मोड

FTR1200S में स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और रेन नाम से तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसमें एबीएस और आईएमयू-पावर्ड ट्रैक्शन कंट्रोल भी है। वहीं, standard FTR1200 में ड्यूल-चैनल एबीएस (नॉन-स्विचेबल), नॉन-अजस्टेबल Sachs USD फोक और अजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है।

PunjabKesari
19-इंच का फ्रंट वील

बताया जा रहा है कि FTR1200 में 19-इंच का फ्रंट वील और 18 इंच का बैक वील दिया गया है। इनपर कस्टम-डिवेलप्ड डनलप डीटी3-आर फ्लैट ट्रैक रबर वाले टायर हैं।

PunjabKesari
अग्रेसिव लुक

FTR1200 की स्टाइलिंग कंपनी की Indian FTR750 फ्लैट ट्रैक रेसिंग बाइक से इंस्पायर्ड है। फ्लोइंग टैंक, राउंड एलईडी हेडलाइट, एक्सपोज्ड फ्रेम और स्टबी टेल-सेक्शन इस बाइक को काफी अग्रेसिव लुक देते हैं। माना जा रहा है कि यह बाइक अपने डिजाइन के दम पर लोगों को अाकर्षित करने में कामयाब होगी।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News