लांच से पहले इंडियन स्काउट बॉबर की प्री-बुकिंग हुई शुरू

  • लांच से पहले इंडियन स्काउट बॉबर की प्री-बुकिंग हुई शुरू
You Are HereGadgets
Saturday, August 5, 2017-4:18 PM

जालंधरः दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकल ने स्काउट फैमिली की नई बाइक, स्काउट बॉबर के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं। इच्छुक कस्टमर्स अपनी 'बॉबर' मोटरसाइकल को इंडियन डीलरशिप्स के जरिए महज 50 हजार रुपये जमा कराकर बुक कर सकते हैं।

ऐग्रेसिव और स्पॉर्टी लुक

ऐग्रेसिव और स्पॉर्टी लुक वाली यह बाइक शानदार लेदर फिनिश सीट से लैस है। ऐसा माना जा रहा है कि यह मोटरसाइकल बुलेट से भी ज्यादा धाकड़ है।यह भारत में दूसरी स्काउट बॉबर बाइक होगी। पहली बाइक का नाम ट्रायम्फ बॉबर था।

भारत में दूसरी स्काउट बॉबर बाइक

इंजन की बात करें तो इसमें लिक्विड कूल्ड, थंडर स्ट्रोक 111 वी ट्विन इंजन लगा है जो कि 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें स्लैम्ड स्टांस, चॉप्ड फेंडर्स, ब्लैक्ड आउट स्टायलिंग और नॉबी टायर्स दिए गए हैं।

इंजन

शेड्स की बात करें तो यह बाइक आप इन 5 शेड्स में खरीद सकेंगे - Bronze Smoke, Indian Motorcycle Red, Star Silver Smoke, Thunder Black, and Thunder Black Smoke। टुअरिंग में आसानी के लिए इंडियन मोटरसाइकल इस बाइक के साथ अक्सेसरीज़ आॅफर कर रही है। इसमें सिजी बार के साथ पैसेंजर सीट, सोलो रैक बैग और सैडल बैग दिया गया है।

शेड्स

स्काउट बॉबर में बार एंड मिरर्स और फ्यूल टैंक पर नया बैज दिया गया है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला ट्रायम्फ बॉबर और हार्ली डेविडसन फोर्टी एट से होगा। बॉबर भारत में सितंबर में लांच हो सकती है और यहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 13 लाख हो सकती है।

टुअरिंग में आसानी


Latest News