4500mAh बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ लांच हुअा Infinix Note 5

  • 4500mAh बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ लांच हुअा Infinix Note 5
You Are HereGadgets
Friday, August 24, 2018-10:11 AM

गैजेट डेस्क- हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्‍स ने भारत में इंफीनिक्स नोट 5 को लांच किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 5.99 इंच डिस्प्ले, 4500mAh बैटरी और 16 MP का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा स्मार्टफोन को गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है। जिसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन को सीधा गूगल की ओर से एकदम समय पर अपडेट्स मिलते रहेंगे।

PunjabKesariकीमत

कंपनी ने नए स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है जिसमें 3GB रैम वेरिएंट 9,999 रूपए और 4GB रैम वेरिएंट 11,999 रूपए की कीमत के साथ है। ये स्मार्टफोन आइस ब्लू, मिलान ब्लैक और बर्लिन ग्रे कलर ऑप्शंस में है। वहीं इसकी बिक्री 31 अगस्त से शुरु होगी। 

PunjabKesariInfinix Note 5

ये स्मार्टफोन ग्लास डिजाइन के साथ है और इसका असपैक्ट रेशियो 18:9 है जिसके साथ ही इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इसमें 2.0GHz मीडियाटेक हीलियो P23 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले दो वेरिएंट्स हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज और f/2.0 अपर्चर के साथ है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर और डुअल LED सॉफ्ट फ्लैश के साथ है। इसके साथ ही इंफिनिक्स नोट 5 के कैमरा व बैटरी मैनेजमेंट के लिए कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

PunjabKesariइस फोन के बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक का बैकअप देगा। वहीं फोन के साथ ही एक 18W का फास्ट चार्जर दिया गया है। 


Edited by:Jeevan