Infinix S5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5 कैमेरे और लार्ज डिस्प्ले से है लैस, कीमत 10 हजार से भी कम

  • Infinix S5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5 कैमेरे और लार्ज डिस्प्ले से है लैस, कीमत 10 हजार से भी कम
You Are HereGadgets
Tuesday, October 15, 2019-6:53 PM

गैजेट डेस्क : हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफीनिक्स मोबाइल (Infinix Mobile) ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix S5 भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Infinix S सीरीज का पार्ट है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका 5 कैमरा सेटअप और 6.6-इंच लार्ज डिस्प्ले है। यह पंचहोल डिस्प्ले से लैस है यानी इसमें कैमरा इन डिस्प्ले दिया गया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इसकी सेल 21 अक्टूबर को शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। 


Infinix S5 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 
 

Image result for infinix s5 specs


Infinix S5 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.0, A-GPS के साथ GPS, GLONASS माइक्रो यू्एसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
 

 

  • डिस्प्ले : 6.60 इंच

  • फ्रंट कैमरा : 32 MP 

  • रियर कैमरा : 16 MP  + 5 MP + 2 MP + 2 MP 

  • रैम : 4 GB 

  • स्टोरेज : 64 GB 

  • बैटरी : 4000 mAh 

  • ओएस: एंड्रॉइड 9 पाई 

  • प्रोसेसर : हेलियो पी 22 


Edited by:Harsh Pandey