गूगल ने लॉन्च किए Pixel 4 और Pixel 4XL, जानें कीमत व फीचर्स

  • गूगल ने लॉन्च किए Pixel 4 और Pixel 4XL, जानें कीमत व फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, October 16, 2019-11:30 AM

गैजेट डैस्क: गूगल ने 'मेड बाय गूगल' इवेंट के दौरान अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इन फोन्स को तीन कलर वेरिएंट्स में लाया गया है। कीमत की बात की जाए तो पिक्सल 4 को 799 डॉलर (लगभग 57,000 रुपए) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं पिक्सल 4XL की कीमत 899 डॉलर (लगभग 64,000 रुपए) बताई गई है। इन फोन्स को अभी प्री-ऑर्डर के लिए ही उपलब्ध किया गया है। 

मिला सबसे तेज फेस अनलॉक फीचर

नई पिक्सल सीरीज में दुनिया का सबसे तेज फेस अनलॉक फीचर शामिल किया गया है। कम्पनी ने तो यह भी दावा किया है कि यह फोन को हाथ में उठाने से पहले ही एक्टिवेट हो जाएगा और फोन को अनलॉक कर देगा। 

पहला फोन जिसमें मिला रेडार सैंसर

गूगल के नए फोन्स में रेडार सैंसर फीचर को शामिल किया है। इन फोन्स के उपरी हिस्सों में Soli मोशन सेंसिंग रेडार लगा है। इसका मुख्य काम फोन के आस पास मोशन को सेंस करना है। यह मोशन सेंसिंग रेडार हाथों के जेस्चर को अपनी रेडियो तरंगो से कैच करेगा जिससे यूजर बिना फोन को टच किए भी इसे इस्तेमाल कर पाएगा।

बेहतरीन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन

इन फोन्स में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन शामिल की गई है। पिक्सल 4 में 5.7 इंच की OLED डिस्प्ले लगी है वहीं पिक्सल 4XL में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 

कैमरा सैटअप

इन स्मार्टफोन्स को नई कंप्यूटेशनल फोटॉग्रफी फीचर के साथ लाया गया है यानी इनमें लाइव HDR+, ड्यूल एक्सपोजर कंट्रोल, वाइट बैलेंसिंग, अपग्रेडेड पोट्रेट मोड और बुके मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

Google Pixel 4 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 5.7-इंच
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल+12.2मेगापिक्सल
RAM 6GB
स्टोरेज 64GB
बैटरी 2800mAh
OS एंड्रॉयड 10

Google Pixel 4 XL के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.3-इंच
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल+12.2मेगापिक्सल
RAM 6GB
स्टोरेज 64GB
बैटरी 3700mAh
OS एंड्रॉयड 10

 


Edited by:Hitesh