Infinix ने भारत में लॉन्च किया 40 इंच का स्मार्ट टीवी, कीमत 20 हजार रुपए से भी कम

  • Infinix ने भारत में लॉन्च किया 40 इंच का स्मार्ट टीवी, कीमत 20 हजार रुपए से भी कम
You Are HereGadgets
Saturday, July 31, 2021-2:34 PM

गैजेट डेस्क: इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी Infinix X1 को लॉन्च कर दिया है। यह 40 इंच का स्मार्ट टीवी है जिसे कंपनी स्लिम बेजल और HDR 10 की सपोर्ट के साथ लेकर आई है। इस टीवी में आपको 24W का बॉक्स स्पीकर मिलता है और इसमें इनबिल्ट क्रोमकास्ट की सुविधा भी दी गई है। Infinix X1 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपए है और इसे 6 अगस्त से बिक्री के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा।

Infinix X1 40 के फीचर्स

  1. इस स्मार्ट टीवी में आपको फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है और इसमें बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के लिए EPIC 2.0 इमेज इंजन भी दिया गया है।
  2. इसमें ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी और EyeCare टेक्नोलॉजी जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं।
  3. टीवी में मीडियाटेक MTK 6683 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-470 GPU दिया गया है। 
  4. इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और आप इसमें गूगल प्ले-स्टोर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. इस स्मार्ट टीवी में आपको Netflix, Prime Video, YouTube जैसी 5,000 अन्य एप्स की सपोर्ट मिलती है।
  6. कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI, दो USB,ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi और रिमोट दिया गया है।
  7. इसके रिमोट में ओटीटी ऐप्स के लिए अलग से बटन भी मिलता है।

Edited by:Hitesh

Latest News