लॉन्च से पहले लीक हुई RedmiBook 15 की कीमत

  • लॉन्च से पहले लीक हुई RedmiBook 15 की कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, July 31, 2021-11:47 AM

गैजेट डेस्क: शाओमी जल्द ही अपने रेडमी ब्रांड के तहत पहला लैपटॉप लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि रेडमीबुक सीरीज तीन अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। इसमें इंटेल का 11वीं जेनरेशन का प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा 512 जीबी की स्टोरेज इसमें दी गई होगी। कहा जा रहा है कि RedmiBook 15 की कीमत 50,000 रुपए से कम होगी और इसे चारकोल ग्रे कलर में लॉन्च किया जाएगा।

रेडमीबुक का मुकाबला भारतीय बाजार में एसर स्विफ्ट 3 और आसुस वीवोबुक के साथ होगा। इसे 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा और इसमें कोर i3 और कोर i5 प्रोसेसर की ऑप्शन मिलेगी। लैपटॉप के बेस वेरिएंट में कम-से-कम 8 जीबी की रैम और 256 जीबी व 512 जीबी की PCIe SSD स्टोरेज मिलेगी। लैपटॉप में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया होगा। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, USB 3.1 टाईप-सी, USB टाईप-ए, USB 2.0, HDMI और ऑडियो जैक मिलेगा।


Edited by:Hitesh

Latest News