Thursday, May 23, 2019-5:30 PM
गैजेट डैस्क : हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Infinix ने अपने लेटैस्ट फिटनेस बैंड Xband 3 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1599 रुपए रखी गई है और यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फीचर्स की बात की जाए तो Xband 3 बैंड में कलरफुल डिस्प्ले के साथ-साथ कई अन्य दिलचस्प फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्ट फिटनेस बैंड रीयल-टाइम हार्ट रेट मॉनेटरिंग सिस्टम से लैस है वहीं यह ब्लड प्रैशर भी माप सकता है। इसके अलावा स्लीप मॉनीटरिंग फीचर भी इसमें दिया गया है। इसमें दिए गए सभी फीचर्स का उपयोग करने के लिए Infinix Life एप्प को डाउनलोड करना होगा।
मिलेगा 20 दिनों का बैटरी बैकअप
कम्पनी ने दावा किया है कि इसमें दिया गया स्मार्ट रिमाइंडर फीचर का उपयोग यूजर्स कुछ कामों को याद दिलाने के लिए कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिटनेस बैंड 20 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ आता है। इसे IP67 प्रमाणित बनाया गया है यानी इस पर पानी और धूल का कोई असर नहीं पड़ेगा।
Edited by:Hitesh