8GB RAM और 6 कैमरों के साथ आ रहा Infinix ZERO 8 स्मार्टफोन

  • 8GB RAM और 6 कैमरों के साथ आ रहा Infinix ZERO 8 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, August 8, 2020-3:51 PM

गैजेट डैस्क: हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix जल्द ही अपने ZERO 8 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में इस फोन का जिक्र किया गया है और इसके अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हो गया है। मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में मीडियाटेक हीलियो G90 प्रोसेसर, माली G76 GPU और 8 जीबी की रैम मिल सकती है। यह फोन 1080x2460 पिक्सल्स रेसोलुशन वाली डिस्प्ले के साथ आएगा जोकि 90hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह फोन ड्यूल-पंच होल कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। 

PunjabKesari

फोन में मिलेगा दमदार कैमरा

रिपोर्ट की मानें तो Infinix ZERO 8 स्मार्टफोन में 48MP+8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप इस फोन में दिया जाएगा। यानी कुल मिला कर इस फोन में 6 कैमरे दिए गए होंगे। 4,400mAh की बैटरी इस फोन में मिल सकती है। 
 


Edited by:Hitesh

Latest News