ड्यूल-कैमरा के साथ भारत में कल लांच होगा इनफोकस टर्बो 5 प्लस

  • ड्यूल-कैमरा के साथ भारत में कल लांच होगा इनफोकस टर्बो 5 प्लस
You Are HereGadgets
Tuesday, September 12, 2017-3:45 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस अपने नए स्मार्टफोन टर्बो 5 प्लस और स्नैप 4 को भारत में लांच करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी इस लांच इवेंट के लिए लिए मीडिया इनवाइट्स पहले से ही भिजवा चुकी है जोकि 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इनवाइट पर किसी स्मार्टफोन के नाम का जिक्र नहीं किया है, मगर कंपनी पिछले कुछ समय से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जो पोस्ट कर रही है उनसे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि कंपनी टर्बो 5 प्लस और स्नैप 4 नाम से दो स्मार्टफोन पेश करने वाली है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि इनफोकस टर्बो 5 प्लस दरअसल टर्बो 5 का सक्सेसर वर्जन है जोकि इस साल ही जून के समय भारत में लांच किया गया है। ये दो रैम वेरिएंट्स के साथ है, जिसमें पहला वेरिएंट 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रूपए है और 2GB रैम वेरिएंट 6,999 रूपए का है।

 

फीचर्स की बात करें तो ये मैटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ है और इसमें 5.2 इंच का HD IPS डिस्प्ले है, जिसका रेज्योलेशन1280 x 720 पिक्सल्स है। साथ ही 1.25 GHz क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर, माली T720 GPU, 2GB/3GB रैम और16GB/32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले दो वेरिएंट्स हैं। ये हाइब्रिड ड्यूल सिम की सुविधा के साथ है। 


 
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, GPS/A-GPS और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट है। यह एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
 


Latest News