इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी! USA में शुरू हुआ Instagram for TV ऐप, जानिए इसके फीचर्स

  • इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी! USA में शुरू हुआ Instagram for TV ऐप, जानिए इसके फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, December 18, 2025-2:40 PM

गैजेट्स: इंस्टाग्राम ने लंबे इंतजार के बाद Instagram for TV ऐप का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह नया ऐप खासतौर से स्मार्ट टीवी के लिए डिजाइन किया गया है और फिलहाल रील्स पर फोकस करता है। कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में इसमें और भी फीचर्स जोड़े जाएंगे, ताकि यूजर्स बड़े स्क्रीन पर इंस्टाग्राम कंटेंट का पूरा मजा ले सकें।

TV ऐप कैसे काम करेगा

Instagram for TV ऐप में लॉग इन करने पर रील्स को आपकी इंटरेस्ट के मुताबिक चैनलों में बांटा जाएगा। इनमें म्यूजिक, स्पोर्ट्स हाईलाइट्स, ट्रैवल, ट्रेंडिंग मूमेंट्स और अन्य कंटेंट शामिल होंगे।

- जब कोई वीडियो आपका ध्यान खींचेगा, तो यह ऑटोमैटिकली पूरे आवाज के साथ प्ले होगा।

- होम स्क्रीन पर पर्सनलाइज्ड और वीडियो थंबनेल का हॉरिजॉन्टल कलेक्शन मिलेगा।

- थंबनेल पर क्लिक करते ही वीडियो फुल पोर्टेट में खुलेगा, जिसमें कैप्शन भी दिखाई देंगे।

- मोबाइल की तरह स्वाइप अप करके अगली रील्स देखी जा सकती हैं।

लॉन्च और उपलब्धता

इस ऐप की टेस्टिंग फेज फिलहाल केवल USA में शुरू हुई है। इसे चुनिंदा Amazon Fire TV डिवाइसेस पर इंस्टॉल किया जा सकता है। इंस्टाग्राम का कहना है कि आने वाले महीनों में इसे और प्लेटफॉर्म्स और क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाएगा।

ऐप सेटअप

- सबसे पहले अपने फायर टीवी पर Instagram ऐप इंस्टॉल करें और अकाउंट से साइन इन करें।

- ऐप में मैक्सिमम पांच अकाउंट्स जोड़ सकते हैं, ताकि परिवार के हर सदस्य के लिए पर्सनलाइज्ड अनुभव उपलब्ध हो।

- जरूरत पड़ने पर टीवी पर अलग अकाउंट भी बनाया जा सकता है।

आने वाले फीचर्स

इंस्टाग्राम टीवी ऐप यूजर्स की बदलती देखने की आदतों के अनुसार अपडेट किया जाएगा। आने वाले समय में नए फीचर्स में शामिल हो सकते हैं:

- फोन को रिमोट के रूप में इस्तेमाल करना

- चैनल सर्फ करने के आसान तरीके

दोस्तों के साथ शेयर्ड फीड

 


Edited by:Rahul Singh

Latest News