Thursday, December 18, 2025-2:07 PM
गैजेट्स :अगस्त 2025 में चीन में लॉन्च किए गए Xiaomi Power Bank 10000 को अब यूनाइटेड किंगडम (UK) में भी उपलब्ध कराया गया है। यह पावर बैंक पहले ग्लोबल स्तर पर खासतौर पर यूरो जोन में जारी किया गया था और अब ब्रिटिश यूजर्स के लिए पोर्टेबल और किफायती चार्जिंग समाधान लेकर आया है।
प्रमुख फीचर्स
बैटरी कैपेसिटी: 10,000mAh, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम
इंटीग्रेटेड USB-C केबल: 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
चार्जिंग टाइम:
Xiaomi 15: 1 घंटे से भी कम में फुल चार्ज
iPhone 16 Pro: 30 मिनट में 56% चार्ज
iPad Air 11 इंच M3: 33% चार्ज
मल्टीपल डिवाइस चार्जिंग: बिल्ट-इन केबल के साथ USB-C और USB-A पोर्ट से एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं
फास्ट रिचार्ज: 65W USB-C पोर्ट से पावर बैंक सिर्फ 1.3 घंटे में पूरी तरह चार्ज
डिजाइन और पोर्टेबिलिटी
डाइमेंशन: 115 x 66 x 26mm
वजन: लगभग 247 ग्राम
कलर ऑप्शन: आइस ब्लू और टैन
कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Power Bank 10000 यूके में ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर £32.99 में उपलब्ध है।
Edited by:Rahul Singh