कंप्यूटर की दुनिया में तहलका मचा देगा Intel 12-Core i9 प्रोसैसर

  • कंप्यूटर की दुनिया में तहलका मचा देगा Intel 12-Core i9 प्रोसैसर
You Are HereGadgets
Thursday, August 3, 2017-5:59 PM

जालंधर : अमरीकी टेकनोलॉजी कम्पनी इंटेल और सैमीकन्डक्टर कम्पनी ए.एम.डी. अपने बेहतरीन प्रोसेसर्स को लेकर एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में लगी हुई हैं। पिछले 6 सालों में पहली बार ए.एम.डी.द्वारा पेश किए गए राइज़न 7 प्रोसेसर को लोगों ने काफी सराहा है। इस बात पर ध्यान देते हुए इंटेल (Intel) भी 12 कोर्स से लैस कोर आई9-7920 एक्स प्रोसेसर पेश करने वाली है। एक्स सीरीज़ के इस प्रोसेसर की खासियत है कि यह 16.5 एम.बी कैश मैमरी को सपोर्ट करेगा जिससे फास्ट प्रोसेसिंग तो मिलेगी ही साथ ही यूजर ज्यादा मैमरी वाली मल्टीप्ल एप्स को भी एक साथ कंपयूटर में चला सकेंगे।

2.9 गीगा हर्ट्स क्लॉक स्पीडः

वीडियो कार्ड्स द्वारा लीक जानकारी के मुताबिक 12 कोर्स से लैस इंटेल कोर आई9-7920 एक्स प्रोसेसर 2.9 गीगा हर्ट्स (gigahertz) की स्पीड पर काम करेगा। आपको बता दें कि कम्पनी ने 26 जून को कोर आई 9-7900 एक्स प्रोसेसर से पर्दा उठाया था जो 3.3 गीगा हर्ट्स स्पीड पर काम करता है। इस प्रोसेसर में 10 कोर्स दी गई थीं वहीं अब इस नए कोर आई9-7920 एक्स में कम्पनी ने प्रोसेसर की स्पीड तो कम कर दी है लेकिन कोर्स बढ़ा दी हैं। अब इंटेल का यह नया प्रोसेसर कैसी पर्फोर्मेंस देगा ये तो इसके रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।

कीमत को लेकर हुआ अहम खुलासाः

लीक से सामने आई जानकारी के मुताबिक इंटेल 12 कोर आई9 7920 एक्स प्रोसेसर की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 76,825 रुपए) होगी। यह प्रोसेसर ए.एम.डी. के 799 डॉलर (लगभग 51,193 रुपए) वाले 12 कोर थ्रैडड्रिप्पर (Threadripper) व 999 डॉलर (लगभग 64,010 रुपए) वाले 16 कोर थ्रैडड्रिप्पर प्रोसेसर से महंगा होगा। उम्मीद की जा रही है कि इंटेल कोर आई9 7920एक्स को अगस्त के महीने यानी इसी माह पेश करेगी।


Latest News