iPhone को हैक करने वाली दिक्कत को एप्पल ने किया ठीक, हैकिंग के पीछे NSO ग्रुप का बताया जा रहा हाथ

  • iPhone को हैक करने वाली दिक्कत को एप्पल ने किया ठीक, हैकिंग के पीछे NSO ग्रुप का बताया जा रहा हाथ
You Are HereGadgets
Wednesday, September 15, 2021-12:49 PM

इंटरनेशनल डेस्क; अमरीका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने आईफोन में सुरक्षा खामी ‘जीरो-क्लिक’ को ठीक कर लिया है जिससे हैकर्स उपयोगकत्र्ता के इस्तेमाल के बगैर ही आईफोन तथा एप्पल के अन्य उपकरणों को सीधे हैक कर सकते थे। टोरंटो विश्वविद्यालय की सिटीजन लैब के अनुसंधानकत्र्ताओं ने बताया कि यह सुरक्षा खामी एप्पल के सभी प्रमुख उपकरणों आईफोन, मैक्स और एप्पल वॉच में थी। अनुसंधानकत्र्ताओं ने 7 सितम्बर को एक संदिग्ध कोड पाया था जिसकी तुरंत एप्पल को सूचना दी गई थी।

 इसराईली कंपनी एन.एस.ओ. ने की आईफोन की जासूसी
अनुसंधानकत्र्ताओं ने दावा किया है कि सऊदी अरब के एक कार्यकत्र्ता के आईफोन की जासूसी के लिए ‘जीरो-क्लिक’ की सुरक्षा चूक का फायदा उठाया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दुनिया की सबसे कुख्यात हैकर कंपनी इसराईल का एन.एस.ओ. समूह इस साइबर हमले के पीछे है। 


Edited by:Anil dev

Latest News