इंटेक्स Cloud C1 और Aqua S1 लांच, शुरुआती कीमत 3,499 रुपए

  • इंटेक्स Cloud C1 और Aqua S1 लांच, शुरुआती कीमत 3,499 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, September 20, 2017-9:47 AM

जालंधरः घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन को लांच किएं है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Cloud C1 और Aqua S1 के नाम से पेश किए है। कीमत की बात करें तो कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को बेहद ही कम कीमत में पेश किया है। Cloud C1 को 3,499 रुपए और Aqua S1 को 3,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। 

 

Cloud C1 के स्पेसिफिकेशन 

इंटेक्स के इस फोन में 4-इंच का WVGA डिसप्ले है। फोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

 

फोटोग्राफी के लिए Cloud C1 में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए भी 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें  2,300एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। साथ ही यह 4G VoLTE को भी सपोर्ट करता है। 

 

Aqua S1 के स्पेसिफिकेशन 

इंटेक्स Aqua S1 में 4-इंच का WVGA डिसप्ले है। फोन 1.25GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इंटेक्स Aqua S1 स्मार्टफोन में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

 

फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स Aqua S1 में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें  1,750एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। साथ ही यह 4G VoLTE को भी सपोर्ट करता है। 
 


Latest News