TRAI ने लिया बड़ा फैसला, अब यूजर्स को मिलेंगे ये फायदें

  • TRAI ने लिया बड़ा फैसला, अब यूजर्स को मिलेंगे ये फायदें
You Are HereGadgets
Wednesday, September 20, 2017-10:04 AM

जालंधरः अगर आप पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल करते है तो यह खबर अापके के लिए बेहद खास हो सकती है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने अपने ग्राहको के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद यूसेज चार्ज (IUC) को 14 पैसे प्रति मिनट टर्मिनेशन दर की जगह सिर्फ 6 पैसे प्रति मिनट ही लगेगा। इस कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।  

 

रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद मुफ्त कॉल और डेटा देने की सुविधा देने से बाकी कंपनियों में जंग छिड गई है। इसी वजह से पिछले साल जियो की लॉन्चिंग के बाद कॉल दरे पहले ही काफी सस्ती हो चुकी है और लोगों के बिल भी कम आ रहे हैं।
 

रिपोर्ट के मुताबिक,1 अक्टूबर 2017 से 6 पैसे प्रति मिनट का नया कॉल टर्मिनेशन चार्ज 1 अक्टूबर 2017 से प्रभावी होगा और इसको 1 जनवरी 2020 तक पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। 

 

ट्राई का ये नया फैसला निश्चित तौर पर टेलिकॉ़म ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगा। पहले के मुकाबले अब आपका बिल और कम हो जाएगा। एयटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनल जैसी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रोज नए-नए ऑफर ला रही है। 


Latest News