iPhone के लिए जारी हुआ iOS 13.1 अपडेट, ऐसे करें जाउनलोड

  • iPhone के लिए जारी हुआ iOS 13.1 अपडेट, ऐसे करें जाउनलोड
You Are HereGadgets
Thursday, September 26, 2019-5:04 PM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने अपने iPhones के लिए 19 सितंबर को iOS 13 अपडेट जारी किया था। इस अपडेट को iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max मॉडल्स के लिए उपलब्ध किया गया था। 

  • इसके चंद दिनों बाद अब एप्पल ने एक और अपडेट iOS 13.1 जारी कर दिया है। रिपोर्टस के मुताबिक iOS 13 में मौजूद कई खामियों और बग्स को दूर करने के लिए खास तौर पर इस अपडेट को लाया गया है। 

PunjabKesari

ऐसे करें डाउनलोड

अगर आपने iOS 13 अपडेट डाउनलोड नहीं किया है तो पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा। उसके बाद नया iOS 13.1 अपडेट आपको शो होने लगेगा।

डाउनलोड करने के स्टैप्स

  • अपने आईफोन में सेटिंग्स ओपन करने के बाद General पर टैप करें। 
  • यहां सॉफ्टवेयर अपडेट्स पर टैप करने के बाद आपको डिवाइस के लिए मौजूद लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट दिख जाएगा। 
  • अब डाउनलोड एंड इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद ऑटोमैटिकली सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने लगेगा और पूरा डाउनलो़ड होने के बाद ऑटोमैटिकली इंस्टॉल हो जाएगा।
  • ध्यान में रहे कि iOS अपडेट को डाउनलोड करने के लिए आपको Wi-Fi नैटवर्क की जरूरत होगी। 

Edited by:Hitesh

Latest News