iPhone यूजर्स की बढ़ी परेशानी, iOS 15 में सामने आया बग, अपने आप डिलीट हो रही यूजर्स की फोटो!

  • iPhone यूजर्स की बढ़ी परेशानी, iOS 15 में सामने आया बग, अपने आप डिलीट हो रही यूजर्स की फोटो!
You Are HereGadgets
Thursday, September 30, 2021-3:31 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने पिछले हफ्ते ही अपने लेटैस्ट सॉफ्टवेयर iOS 15 को रिलीज किया है। अब बहुत से यूजर्स ने रिपोर्ट करते हुए शिकायत की है कि जब से उन्होंने अपने आईफोन को नए iOS वर्जन में अपडेट किया है तब से उनकी मैसेजिंग ऐप में फोटोज़ डिलीट हो रही हैं। यूजर्स का कहना है कि जब वह मैसेजिस ऐप में फोटो डाउनलोड करते हैं तो यह डिलीट हो जाती हैं। इसके अलावा यूजर्स का यह भी कहना है कि डिफाल्ट कैमरा ऐप को चलाने में भी उन्हें समस्या आ रही है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि नए iOS15 की मेल ऐप फ्रीज हो जाती है।

एप्पल सपोर्ट कम्यूनिटी फोरम पर यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा है कि iOS 15 में जब वह फोटोज को डाउनलोड करते हैं तो यह अपने आप डिलीट हो जाती हैं। मैकरूमर्स ने रिपोर्ट में बताया है कि iCloud बैकअप का इस्तेमाल करते हुए ऐसा हो रहा है। फिलहाल एप्पल ने इस समस्या को स्वीकार नहीं किया है।

इसके अलावा iPhone 13 यूजर्स ने कहा है कि वह पेयर करने के बाद एप्पल वॉच के एक फीचर ‘अनलॉक विद एप्पल’ का एक्सैस नहीं कर पा रहे हैं। एप्पल ने इस समस्या को स्वीकार किया और इसे ठीक करने का भी वादा किया है।


Edited by:Hitesh

Latest News