GST के बाद आईफोन हुए सस्ते, जानें कितने घटे दाम

  • GST के बाद आईफोन हुए सस्ते, जानें कितने घटे दाम
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-4:12 PM

जालंधरः मोदी सरकार ने 1 जुलाई से GST को लागू कर दिया है। GST लागू होने के बाद से कई चीजें महंगी हो गई हैं तो कई चीजें सस्ती। वहीं, अगर आईफोन की बात की जाए तो आईफोन के सभी मॉडल्स की रिटेल कीमतों में 4 से 7.5 फीसद की कटौती कर दी है। यानि कि जहा पहले आईफोन 7 प्लस (256 जीबी) की कीमत 92,000 थी। वहीं अब GST लागू होने के बाद आईफोन 7 प्लस (256 जीबी) की कीमत 85,400 रुपए हो गई है। वहीं, आईफोन 6s (32 GB) की कीमत 6.2 फीसद घटकर 46,900 रुपए हो गई है| इसी के साथ आईफोन एसई 32GB मॉडल की कीमत घटकर 26000 रुपए हो गई है| इसका 128GB वैरिएंट 6 फीसद कम कीमत के साथ 35000 रुपये में आएगा|

आईफोन ही नहीं, बल्कि आईपैड, मैक और एप्पल वॉच की कीमतों में भी कटौती की गई है| कीमतें कम करने के कंपनी के इस निर्णय से भारतीय मार्किट और उपभोक्ताओं में आईफोन की ओर आकर्षण और बढ़ेगा| इस कटौती से एप्पल को भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में अपना शेयर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी| एप्पल भारत को आईफोन के लिए बहुत महत्व्पूर्ण मार्किट मानता है| 

 
 


Latest News