iPhone SE 2 Vs iPhone 8: जानें दोनों आईफोन मॉडल्स में क्या है अंतर

  • iPhone SE 2 Vs iPhone 8: जानें दोनों आईफोन मॉडल्स में क्या है अंतर
You Are HereGadgets
Thursday, April 16, 2020-11:51 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने आखिरकार अपने सबसे सस्ते iPhone SE 2 को लॉन्च कर दिया है। इस नए आईफोन को कम्पनी 4.7 इंच की डिस्प्ले के साथ लेकर आई है वहीं इसमें लेटैस्ट A13 बायोनिक प्रोसैसर लगा है, जो परफॉर्मेंस के मामले में एप्पल का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोसैसर है। आपको बता दें नया आईफोन SE 2 आईफोन 8 से काफी मिलता जुलता है। इस खबर के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि iPhone SE 2 व iPhone 8 में क्या अंतर है।

प्रोसेसर

आईफोन SE 2 में लेटेस्ट A13 बायॉनिक प्रोसैसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसका इस्तेमाल कम्पनी आईफोन 11 सीरीज़ में भी करती है वहीं आईफोन 8 में A11 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

PunjabKesari

कैमरा

आईफोन SE 2 के कैमरे में पोट्रेट मोड के अलावा 30fps पर वीडियो शूट करने की ऑप्शन दी गई है वहीं इसके अलावा स्टीरियो साउंड रिकॉर्डिंग की भी नई ऑप्शन इसमें मिलती है। इनमें से कोई भी फीचर आईफोन 8 में नहीं दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो आईफोन SE 2 कम्पनी का सबसे अफोर्डबेल नया आईफोन मॉडल है। इसके शुरूआती मॉडल को लगभग 42,500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया जाएगा, वहीं पुराना आईफोन 8 अब भी शुरुआती कीमत 450 डॉलर यानी लगभग 34,400 रुपये में बिकता है।

PunjabKesari

ड्यूल सिम की सपॉर्ट

नया आईफोन SE 2 ड्यूल सिम की सपॉर्ट के साथ लाया गया है। इसमें एक नैनो सिम व एक ईसिम का उपयोग किया जा सकता  है। जबकि आईफोन 8 सिर्फ सिंगल सिम सपॉर्ट के साथ आता है।

कनेक्टिविटी

नया आईफोन 60 प्रतिशत ज्यादा तेज सेल्युलर कनैक्टिविटी को सपोर्ट करेगा वहीं, 38 प्रतिशत ज्यादा तेज वाई-फाई का उपयोग इसमें किया जा सकेगा। जबकि आईफोन SE 2 वाई-फाई 6 की सपॉर्ट के साथ आता है।

PunjabKesari

बैटरी बैकअप

नया आईफोन SE का बैटरी बैकअप आईफोन 8 के बराबर ही है। दोनों मॉडल्स में एक ही बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। दोनों मॉडल्स 13 घंटे का वीडियो प्लेबैक बैकअप देते हैं।


Edited by:Hitesh