Friday, April 27, 2018-4:36 PM
जालंधर- एप्पल के नए अाईफोन लांच होने से पहले हमेशा से ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। एप्पल के नए आईफोन SE 2 से संबंधित एक वीडियो सामने आई है जिसमें इसके अनोखे ग्लास बॉडी डिजाइन को देखा जा सकता है। इसके अलावा इससे यह भी पता चलता है कि इस नए आईफोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया होगा। कुछ रिपोर्ट्स में इसके ट पैनल पर टच आईडी होने की भी जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि आईफोन SE को लेकर पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इसमें एप्पल A10 फ्यूजन प्रोसैसर देगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जापानी वेबसाइट Macotakara ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में एप्पल केस निर्माता कम्पनी से बातचीत कर कहा था कि आईफोन SE 2 ऑडियो जैक के बिना आने की सम्भावना है। अब कम्पनी इसे कौन से नए फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी यह तो इसकी लान्चिंग के बाद ही पता चलेगा।