Thursday, August 15, 2024-12:24 PM
गैजेट डेस्क. Itel अपने भारतीय ग्राहकों के लिए दो फोन Itel A50 और Itel A50C लेकर आई है। Itel A50 के 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपए और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपए है। इस फोन को ग्राहक सियान ब्लू, मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन और शिमर गोल्ड कलर खरीद सकते हैं। वहीं A50C के 2GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,699 रुपए है। यह डॉन ब्लू, मिस्टी एक्वा और सैफायर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आप इन डिवाइस को अमेजन से खरीद सकते हैं।
खूबियां
डिस्प्ले- Itel A50 में 6.56-इंच स्क्रीन और Itel A50C में 6.6-इंच की डिस्प्ले दी गई है। दोनों डिवाइस में डायनामिक बार फीचर भी मिलता है, जो उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाता है।
प्रोसेसर- Itel A50 सीरीज के दोनों मॉडल ऑक्टा-कोर Unisoc T603 चिपसेट पर चलते हैं।
कैमरा- दोनों मॉडलों में 8MP का मुख्य रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है।
बैटरी- Itel A50 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और Itel A50C में 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
Edited by:Parminder Kaur