ivoomi ने भारत में लांच किए दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन

  • ivoomi ने भारत में लांच किए दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Friday, September 8, 2017-2:33 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ivoomi ने अपनी mi सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अपने और दो नए स्मार्टफोन को लांच किया है। कंपनी ने ये दो नए स्मार्टफोन्स mi 3 और mi 3s के नाम से पेश किए है। कीमत की बात करें तो ivoomi mi 3 की कीमत 5,499 रुपए और ivoomi mi 3s की कीमत 6,499 रुपए है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित हैं। ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और टील ब्लू कलर आॅप्शन के साथ उपलब्ध होंगे।

 

​ivoomi mi 3 के स्पेसिफिकेशन 

इस फोन में 5.2-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है जिसका रेजल्यूशन 1280*720पिक्सल है। फोन के डिसप्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। कंपनी ने फोन को डिसप्ले को अनब्रेकेबल डिसप्ले कहा है। यह स्मार्टफोन क्वाडकोर 64-बिट मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एचडीआर मोड, लो लाइट फोटोग्राफी, ब्यूटी मोड, पैनोरामा, फ्लैश और आॅटो फोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ​ivoomi mi 3 में 4जी वोएलटीई सपोर्ट, डुअल सिम, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए टर्बो बैटरी सेवर मोड के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

ivoomi mi 3s के स्पेसिफिकेशन 

ivoomi mi 3s में भी ​ivoomi mi 3 के समान ही डिसप्ले, बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर दिया गया है। जबकि ivoomi mi 3s में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एचडीआर मोड, लो लाइट फोटोग्राफी, ब्यूटी मोड, पैनोरामा, फ्लैश और आॅटो फोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ​ivoomi mi 3 में 4जी वोएलटीई सपोर्ट, डुअल सिम, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए टर्बो बैटरी सेवर मोड के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News