अमेजन एलेक्सा सपोर्ट के साथ लांच हुअा Jabra Elite 65t वायरलेस इयरबड्स

  • अमेजन एलेक्सा सपोर्ट के साथ लांच हुअा Jabra Elite 65t वायरलेस इयरबड्स
You Are HereGadgets
Friday, February 23, 2018-12:08 PM

जालंधरः अपनी वायरलेस श्रृंखला का विस्तार करते हुए डेनमार्क की कंपनी जेब्रा ने भारत में अपने इलीट 65 टी' ट्र वायरलेस ईयरबड्स को लांच कर दिया है। कंपनी ने इन इयरबड्स की कीमत 12,999 रुपए रखी है। बता दें कि इन डिवाइस की बैटरी लाइफ 15 घंटे की है और इसे अावाज के अनुबव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इन इयरबड्स को वॉयरलेस कनेक्शन सुनिश्चित करने तथा सबसे अच्छी वॉयस गुणवत्ता प्रदान करने के लिए बनाया गया है।  

 

इसके अलावा इन इयरबड्स का वजन काफी हल्का है और इसे खास तौर पर म्यूजिक सुनने के लिए बनाया गया है, जो अापको बढिया अनुभव प्रदान करता है। इन इयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 5 घंटे कर चलती है। यह डिवाइस सभी प्रमुख वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है, जिसमें अमेजन एलेक्सा भी शामिल है। जेब्रा मोबाइल फीचर को जोड़नेवाली पहली कंपनी है, जो सीधे ईयरबड्स से एलेक्सा को एक्सेस करने की सुविधा देती है।


Latest News