यू.एस में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ सैमसंग Galaxy Tab Active 2

  • यू.एस में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ सैमसंग Galaxy Tab Active 2
You Are HereGadgets
Friday, February 23, 2018-11:51 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई की मल्टीनेशनल कंपनी सैमसंग ने पिछले साल अक्टूबर महीने में अपने Galaxy Tab Active 2 को नींदरलैंड में लांच किया था। इस टैबलेट की कीमत लगभग 38,197 रुपए है और यह यू.एस में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। आपको बता दें कि यह नया टैबलेट रग्ड बॉडी और मिलिट्री-स्टैंडर्ड MIL-STD-810 सर्टिफिकेट के साथ आता है, जिसका मतलब यह अत्यधिक दबाव, तापमान , मौसम, झटके आदि को सहन कर सकता है।

 

Galaxy Tab Active 2 के फीचर्सः

डिस्प्ले     8 इंच (रेेजोल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल) 
प्रोसैसर       ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 7880 प्रोसेसर 
रैम    3GB
इंटर्नल  स्टोरेज   16GB
रियर कैमरा 8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी 4,450mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
कनैक्टिविटी वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2,NFC, GPS, 4G LTE 

Latest News