Friday, February 23, 2018-11:07 AM
जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Moto Days sale fest का आयोजन किया है। यह एक स्पेशल तीन दिन की सेल है। इस सेल की शुरुआत 22 फरवरी से हुई थी और 24 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में Moto E4, Moto X4 और Moto Z2 स्मार्टफोन को आप अच्छे ऑफर्स पर खरीद सकते हैं।
Moto E4 Plus स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 9,999 रुपए है, लेकिन यह सेल के दौरान 9,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आपको 2,000 रुपए का एक्सट्रा एक्सचेंज का लाभ मिलेगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वहीं, Moto X4 स्मार्टफोन की बात करें तो इसके 3जीबी रैम वाले वेरियंट कीं कीमत 18,999 रुपए है। साथ ही 4जीबी रैम मॉडल को 20,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। टोटल एक्सचेंज इस डिवाइस पर 19,500 रुपए का मिल रहा है, जिसमें 2,000 रुपए की एडिशनल वेल्यू शामिल है। इसमें 5.2-इंच फुल एचडी डिसप्ले और ड्यूल कैमरा सेटअप बैक में दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल सेंसर का कॉम्बिनेशन मौजूद है।
Moto Z2 Play की कीमत 27,999 रुपए है और इसे 22,999 रुपए की स्पेशल कीमत में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर 5,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें 5.5-इंच एचडी सुपर एमलेड डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 626 ऑक्टा-कोर 2.2GHz प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल मैमोरी और 3,000mAh की बैटरी दी गई है।