6,999 रुपए की कीमत में जेब्रोनिक्स ने पेश किए नेपट्यून वायरलेस हैडफोन

  • 6,999 रुपए की कीमत में जेब्रोनिक्स ने पेश किए नेपट्यून वायरलेस हैडफोन
You Are HereGadgets
Monday, February 5, 2018-4:59 PM

जालंधरः भारतीय कंपनी जेब्रोनिक्स ने अपने नए वायरलेस हैडफोन नेपट्यून को सोमवार को लांच किया है। यह हैडफोन हाई-एंड चिपसेट और रिदमिक एलइडी लाइट्स से लैस है। कंपनी ने इन हैडफोन की कीमत 6,999 रुपए रखी है। बता दें कि इस डिवाइस में लेदर कवर्ड हेडबैंड है और यह 10 घंटों का प्लेबैक टाइम मुहैया कराता है। 

 

इसके अलावा इन हैडफोन्स से संगीत की गुणवत्ता सराहनीय है। इन हैडफोन मे वायरलेस चिप के माध्यम से बैटरी लाइफ में भी सुधार किया है। इन नेपट्यून हैडफोन्स में हैंडफ्री कॉल प्रणाली और मीडिया कंट्रोल बटन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक उच्च श्रेणी का माइक्रोफोन भी लगा है। कनैक्टविटी के लिए इसमें ऑक्स कनेक्टिविटी दी गई है। यह हैडफोन देश की कई रिटेल स्टोरो पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 


Latest News