सोनी ने भारत में लांच किया Xperia L2 स्मार्टफोन

  • सोनी ने भारत में लांच किया Xperia L2 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, February 5, 2018-5:06 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोल़ॉजी कंपनी सोनी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Xperia L2 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपए रखी है। कलर अॉप्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड कलर मेें पेश किया गया है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में 1.5 GHz मीडियाटेक MT6737 क्वॉड-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर अधारित है। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13मेगापिक्सल का रियर और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2, एनफसी, यूएसबी, टाइप सी पोर्ट, एमएल रेडियो और 3.5 हैडफोन जैक अादि फीचर्स शामिल है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300एमएएच की बैटरी दी गई है। 


 


Latest News