जापानी कम्पनी ने दिखाई उड़ने वाली कार की झलक

  • जापानी कम्पनी ने दिखाई उड़ने वाली कार की झलक
You Are HereGadgets
Monday, August 5, 2019-1:56 PM

गैजेट डैस्क : जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कम्पनी एनईसी कॉर्प ने सोमवार को अपनी उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) की झलक दिखाई। यह कार परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक हवा में एक ही जगह पर रही। यह कार ड्रोन की तरह एक बड़ी मशीन जैसी है और इसमें चार पंखे (प्रोपेलर) लगे हैं। इसका परीक्षण सोमवार को एनईसी की इकाई में किया गया है। 

PunjabKesari
टैस्ट के दौरान यह 3 मीटर (लगभग 10 फुट) की ऊंचाई तक गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षण एक जाल नुमा आकृति (पिंजरा) में किया गया। इसी तरह की परियोजनाएं दुनिया भर में सामने आ रही हैं। अमेरिका में ऊबर भी एयर टैक्सी पर काम कर रही है। 

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News