HTC ने इंडियन मार्किट में पुनः प्रवेश के दिए संकेत

  • HTC ने इंडियन मार्किट में पुनः प्रवेश के दिए संकेत
You Are HereGadgets
Monday, August 5, 2019-1:08 PM

गैजेट डेस्क : कुछ सालों पहले तक इंडियन मोबाइल मार्किट में उभरने वाले ब्रांड HTC ने बाज़ार में अपने पुनः प्रवेश का बात कही है। ताइवान की मोबाइल निर्माता कंपनी ने अपनी नै फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेंज को पेश करने की उम्मीद जताई है। 

 

HTC की री-एंट्री को को लेकर रिपोर्ट आई सामने 

 

PunjabKesari

 

91mobiles नामक टेक वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि HTC अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर मोबाइल मार्किट में वापसी करने वाली है। कंपनी हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को पेश कर सकती है जो अन्य बाज़ारो से पहले भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा। कंपनी इनके साथ कुछ आकर्षक ऑफर्स भी पेश कर सकती है। 

 

क्यों हुआ था HTC इंडिया से आउट ?

 

PunjabKesari

 

 

फिलहाल HTC इंडियन स्मार्टफोन मार्किट में 1 % की हिस्सेदारी रखता है। अपने बोल्ड डिज़ाइन चॉइस और शानदार कैमरा एवं ऑडियो सेटअप के साथ कभी टॉप पर रहा यह ब्रांड नोकिया की ही तरह बढ़ते मार्किट प्रतिस्पर्धा के कारण आर्थिक दबाव झेला और अपने ऑपरेशन्स को ठप करना पड़ा।

 

अब फाइनेंसियल रिकवरी के बाद वह दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते स्मार्टफोन मार्किट में वापसी चाहता है। भारत में उसका आखिरी स्मार्टफोन HTC one था। 
टेक बाज़ार की अटकलों की माने तो इसी महीने के अंत HTC भारत में पुनः प्रवेश की घोषणा कर सकता है।  


Edited by:Harsh Pandey

Latest News