Tuesday, December 29, 2020-5:02 PM
ऑटो डैस्क: जीप कम्पास फेसलिफ्ट को आखिरकार 7 जनवरी 2021 को लॉन्च कर दिया जाएगा। अमेरिकी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी जीप ने एक टीजर इमेज जारी की है जिससे पता चलता है कि इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए होंगे, वहीं इसे नए ग्रीन रंग के विकल्प के साथ लाया जाएगा। जीप भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड़ नहीं बना पाई है इसी लिए कंपनी इसे नए अवतार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ला रही है। जीप कम्पास फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में लाए जाने के बाद एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी500 को टक्कर देगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_55_272282851jeep.jpg)
जीप ने इस नई टीजर इमेंज में इस SUV के अगले हिस्से को दिखाया है। जीप कम्पास फेसलिफ्ट में नई हैडलाइट (इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल), एक अपडेटेड ग्रिल व हनीकोम्ब इन्सर्ट के साथ नया फ्रंट बम्पर देखने को मिलेगा। इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। नए ऐसी वेंट्स के अलावा एचवीएसी कंट्रोल भी इसमें दिया गया होगा।
Edited by:Hitesh