5G के ट्रायल के लिए Jio और एयरटेल ने मिलाया इन कंपनियों से हाथ

  • 5G के ट्रायल के लिए Jio और एयरटेल ने मिलाया इन कंपनियों से हाथ
You Are HereGadgets
Saturday, September 14, 2019-12:48 PM

गैजेट डेस्क : देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां - रिलायंस जियो और एयरटेल ने अगली पीढ़ी की 5G तकनीक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। आगामी 5 G स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले अपनी क्षमता को परखने के लिए दोनों कंपनियों अपने-अपने स्तर पर ट्रायल्स करने का फैसला लिया है। 

 

इसके पीछे है अमेरिका का यह फैसला भी ?

 

 

जियो और भारती एयरटेल ने गैर-चीनी  डिवाइस निर्माताओं को अपने 5 जी ट्रायल्स के लिए भागीदार बनाने का फैसला किया है। हालांकि, Jio ने सैमसंग के साथ करार किया है जबकि  Airtel ने यूरोपीय दूरसंचार कंपनियों एरिक्सन और नोकिया के साथ समझौते को अंतिम रूप दिया है, सूत्रों ने कहा।

 

दोनों कंपनियों ने दूरसंचार विभाग (DoT) से ट्रायल रन के लिए अनुमति मांगी है। यह कदम अमेरिका और उसके कुछ सहयोगियों के फैसले के बाद आया है जो सुरक्षा चिंताओं और दबावों के चलते चीनी दूरसंचार गियर की खरीद पर प्रतिबंध लगा चुके हैं 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News