इस तारीख को होगी Jio Phone 2 की अगली फ्लैश सेल

  • इस तारीख को होगी Jio Phone 2 की अगली फ्लैश सेल
You Are HereGadgets
Sunday, September 2, 2018-4:47 PM

गैजेट डैस्क : Jio Phone 2 की मांग बढ़ती देख कम्पनी ने इसकी पोडक्शन में बढ़ौतरी कर दी है। इसे फिलहाल फ्लैश सेल के जरिए 2,999 रुपए कीमत में बेचा जा रहा है। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बनाए हुए हैं तो आपको बता दें कि जियोफोन 2 की तीसरी प्लैश सेल 6 सितंबर को आयोजित होगी। सेल को Jio.com पर दोपहर 12 बजे शुरू किया जाएगा। इससे पहले दूसरी फ्लैश सेल 30 अगस्त को हुई थी। 

- पहली और दूसरी फ्लैश सेल के बीच 15 दिनों का अंतर था वहीं दूसरी और तीसरी फ्लैश सेल के बीच केवल एक सप्ताह का अंतर रह गया है जिससे यह पता चलता है कि कम्पनी ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए काफी प्रयास कर रही है। 

जियोफोन 2 के प्लान्स

- जियोफोन 2 का पहला प्लान 49 रुपए का है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा मिलेगा।

- दूसरा प्लान 99 रुपए का है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 14GB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में डेली 500MB हाई स्पीड डाटा लिमेट को सैट किया गया है।

- वहीं ज्यादा डाटा की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए 153 रुपए का प्लान उपलब्ध किया गया है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 42GB डाटा मिलेगा। इसमें डेली 1.5 GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा जिसके बाद स्पीड कम हो जाएगी। 

PunjabKesari

जियोफोन 2 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 2.4 इंच QVGA
ऑपरेटिंग सिस्टम काई ओएस
रैम 512MB
इनबिल्ट स्टोरेज 4GB
एक्सपैनडेब्ल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से 128 GB 
रियर कैमरा 2 MP
फ्रंट कैमरा VGA
कनैक्टिविटी VOLTE 4G
बैटरी 2000 mAh

Edited by:Hitesh