JioPhone के लिए लॉन्च हुई JioCricket एप्प, यूज़र्स को मिलेगी क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट

  • JioPhone के लिए लॉन्च हुई JioCricket एप्प, यूज़र्स को मिलेगी क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, October 23, 2020-4:54 PM

गैजेट डैस्क: JioPhone यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने नई JioCricket एप्प को लॉन्च कर दिया है। इस एप्प के जरिए जियो फोन यूजर्स को लाइव स्कोर, मैच अपडेट्स और क्रिकेट से संबंधित खबरों के अलावा वीडियोज़ भी देखने को मिलेंगी। इस एप्प की एक और खास बात यह है कि इसमें हिंदी समेत नौ भारतीय भाषाओं की सपोर्ट को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें Jio Cricket Play Along गेम भी खेली जा सकती है। इस सेक्शन में आप किसी मैच को लेकर अनुमान भी लगा सकते हैं और सही होने पर आपको 50,000 रुपये तक के रिलायंस वाउचर्स मिल सकते हैं। जियो फोन में JioCricket एप्प को जियो एप्प स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

आपको बता दें कि जियो ने हाल ही में स्मार्टफोन्स के लिए अपना खुद का JioPages नाम से वेब ब्राउजर भी लॉन्च किया है। जियो ने दावा किया है कि यह नया वेब ब्राउज़र तेज होने के साथ-साथ पूरी तरह सुरक्षित भी है। कंपनी ने कहा है कि अन्य ब्राउज़र्स के मुकाबले यह यूजर्स को डेटा प्राइवेसी के साथ-साथ अपने डेटा पर पूर्ण नियंत्रण भी देता है। JioPages को पावरफुल क्रोमियम ब्लिंक इंजन के जरिए तैयार किया गया है। इस इंजन की हाई स्पीड की वजह से ब्राउज़िंग का शानदार अनुभव यूजर्स को मिलेगा। JioPages को पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन और विकसित किया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News