Sunday, October 25, 2020-10:50 AM
गैजेट डैस्क: सैमसंग ने बीते दिनों गैलेक्सी F सीरीज़ के अपने पहले स्मार्टफोन Galaxy F41 को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी सेल फ्लिपकार्ट के जरिए की गई है। इस फोन को अच्छा खासा रिस्पांस मिलने के बाद अब कंपनी अपनी इसी सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
सैममोबाइल की ओर से शेयर की गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नए स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-F127G होगा और इसका नाम Galaxy M12 रखा जा सकता है। आपको बता दें कि सैमसंग यूजर्स को ढेर सारी ऑप्शन्स दे रही है और इस साल कंपनी दो दर्जन से ज्यादा डिवाइसिस भारत में लॉन्च कर चुकी है। ग्राहकों को कंपनी लगभग हर प्राइस रेंज में अपने स्मार्टफोन्स दे रही है, लेकिन कंपनी के गैलेक्सी M सीरीज़ और गैलेक्सी F सीरीज़ के डिवाइसिस डिजाइन, स्पैसिफिकेशन्स और कीमत के मामले में एक जैसे ही हैं जिससे ग्राहकों को कन्फ्यूजन हो रही है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh