अब अल्ट्रा 4k क्वालिटी से देख सकेंगे टीवी प्रोग्राम, Jio Set-top box लांच

  • अब अल्ट्रा 4k क्वालिटी से देख सकेंगे टीवी प्रोग्राम, Jio Set-top box लांच
You Are HereGadgets
Thursday, July 5, 2018-1:54 PM

जालंधर-  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज यानी 5 जुलाई को अपनी 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) के दौरान कई घोषणाए की है जिसमें जियोफोन 2, जियो गीगा फाइबर सेवा, मानसून हंगामा ऑफर, टीवी कालिंग सेवा प्रमुख है। इसके साथ ही आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने रिलायंस जियो गीगा टीवी सेपटॉप बॉक्स को लांच किया है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के साथ ही आधिकारित तौर पर टीवी के बिजनेस में एंट्री कर ली है। कंपनी की मानें तो गीगा टीवी के टीवी देखने का अनुभव बदल जाएगा। हालांकि जियो गीगा फाइबर टीवी के प्लान के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है।

 

PunjabKesari

देख सकेंगे 600 से ज्यादा चैनल्स

जियो गीगा टीवी सेपटॉप बॉक्स, जियो गीगाफाइबर का एक हिस्सा है। जियो गीगा फाइबर से ही जियो गीगा टीवी सेपटॉप बॉक्स कनेक्ट होगा। रिलायंस जियो गीगा टीवी में यूजर्स 600 से ज्यादा चैनल देख सकेंगे। इस सेपटॉप बॉक्स की मदद से आप अल्ट्रा हाई 4के फॉर्मेट में टीवी प्रोग्राम देख सकेंगे। इसके साथ ही जियो गीगा टीवी में वॉइस कमांड सर्विस भी मिलेगी।

 

PunjabKesari

 

टीवी कॉलिंग की सुविधा

जियो गीगा टीवी की मदद से आप टीवी कॉलिंग कर सकते हैं। इस टीवी के माध्यम से जियो गीगा फाइबर की मदद से आप अन्य डिवाइस पर टीवी कॉलिंग कर सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

वॉइस कमांड

इसके अलावा जियो गीगा टीवी में वॉइस कमांड को भारत की विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। यानी आप अपनी भाषा में जियो टीवी के वॉइस कमांड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं आकाश अंबानी ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि इस फीचर का मतलब है कि भाषा अनेक भारत एक।