Jio ने लॉन्च किया मानसून हंगामा ऑफर, अब 501 रुपए में JioPhone से बदल सकेंगे पुराना फोन

  • Jio ने लॉन्च किया मानसून हंगामा ऑफर, अब 501 रुपए में JioPhone से बदल सकेंगे पुराना फोन
You Are HereGadgets
Thursday, July 5, 2018-1:38 PM

जालंधर : रिलायंस इं‍डस्‍ट्रीज़ की 41वीं AGM में जियो ने मानसून हंगामा ऑफर को पेश किया है। जिसके तहत आप अपने पुराने फीचर फोन को नए जियो फोन से एक्‍सचेंज कर सकते हैं और इसके लिए अापको केवल 501 रुपए देने होंगे। जियो फोन मानसून हंगामा ऑफर को 21 जुलाई से पूरे भारत में शुरू किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल जियो फोन के लिए 1500 रुपए की सुरक्षा राशि जमा करनी पड़ती है।

 

PunjabKesari

 

इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने बताया कि देश में फिलहाल 2.5 करोड़ जियो फोन यूजर हैं। जिसे कंपनी 10 करोड़ यूजर तक ले जाना चा‍हती है। वहीं आकाश और ईशा अंबानी ने जियो फोन पर नई एप्स के बारे में भी घोषणा की है। अब जियो फोन पर यूट्यूब, फेसबुक और व्‍हाट्सएप भी इंस्‍टॉल किए जा सकते हैं। यह सुविधा 15 अगस्‍त से मिलनी शुरू होगी। 

 

PunjabKesari

आपको बता दें कि KaiOS पर आधारित जियो फोन में यूजर को 4G VoLTE की सपोर्ट मिलती है। 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ इसमें 4GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है जिसे microSD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। जियोफोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। 

 

 


Edited by:Hitesh