इन सात ऐप्स में पाया गया Joker मैलवेयर, तुरंत कर दें फोन से डिलीट

  • इन सात ऐप्स में पाया गया Joker मैलवेयर, तुरंत कर दें फोन से डिलीट
You Are HereGadgets
Wednesday, December 22, 2021-1:48 PM

गैजेट डेस्क: मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Pradeo ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। इस फर्म का कहना है कि सात लोकप्रिय एंड्रॉयड ऐप्स में जोकर मैलवेयर की पहचान हुई है। ऐसे में इन ऐप्स को फोन से जितना जल्दी हो सके डिलीट करने में ही आपकी भलाई है, क्योंकि जोकर मैलवेयर OTP और बैंक स्टेटमेंट पढ़ने में माहिर है, ये ऐप्स आपका नुकसान करवा सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जोकर मैलवेयर पहली बार वर्ष 2017 में सामने आया था।

इससे पहले 15 मोबाइल एप्स में जोकर मैलवेयर की पहचान हो चुकी है और अब 7 नई ऐप्स में इसकी पहचान हुई है। हैरानी की बात तो यह है कि पहली ऐप जिसमें जोकर मैलवेयर मिला है उसका नाम Color Message है जिसे कि 5 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

इन ऐप्स में मिला जोकर मैलवेयर

  1. Color Message
  2. Safety AppLock
  3. Push Message-Texting&SMS
  4. Convenient Scanner 2
  5. Emoji Wallpaper
  6. Separate Doc Scanner
  7. Fingertip GameBox

Edited by:Hitesh

Latest News