Monday, January 1, 2018-3:52 PM
जालंधर- जापानी मल्टीनेशन इलैक्ट्रिक कंपनी केनवुड जल्द ही मार्केट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो कनैक्टिविटी तकनीक से लैस कार के मल्टीमीडिया ऑडियो डिवाइस को पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी अपने इस डिवाइस को जनवरी 2018 में लास वेगास मे होने वाले सीएएस इवेंट के दौरान पेश कर सकती है।
वहीं इससे पहले Google ने आई-ओ इवेंट 2016 में वाई फाई तकनीक से लैस एंड्रॉइड ऑटो टेक्नॉलॉजी को दिखाया था। बताया जा रहा है कि इस डिवाइस की डिस्पले 1280x720-पिक्सेल एचडी और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी शामिल हो सकती है। वहीं इससे पहले बीएमडब्लू की नई जनरेशन की iDrive कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले तकनीक होने का खुलासा हुअा है।