Monday, January 1, 2018-3:57 PM
जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपने नए Lenovo K320t स्मार्टफोन को चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 9,774 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री चीन में 4 जनवरी से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 × 720 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसैसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 8MP +2MP के दो कैमरे दिए गए हैं, वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 2G/3G/4G, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, माइक्रो USB और GPS जैसे फीचर दिए गए है।