Monday, January 1, 2018-2:49 PM
जालंधर- अाज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके है और इनमें शामिल एप्स से हमारे रोजमर्रा के कई जरुरी काम बड़ी अासानी से हो रहे है। वहीं अाज हम अापको कुछ एेसी एप्स के बारे में बताने जा रहे है जो ड्राइविंग के दौरान अापकी काफी मदद करेगी। अाइए जानते हैं इसके बारे में...
1. Google Assistant
इस एप्प में अाप फोन करने, मेसेज करने या फिर नैविगेट करने के लिए केवल वॉइस कमांड का इस्तेमाल करके आसानी से किसी जगह पहुंत सकेंगे।
2. Waze
यह एप्प अापको ट्रैफिक जाम, एक्सीडेंट और पुलिस चेक पोस्ट के भी बारे में बताता है। जिससे अापको यात्रा के दौरान काफी मदद मिलती है।
3. Google Maps
सबसे पॉपुलर और इस्तेमाल करने में आसान एप्प गूगल मैप्स है। वहीं एंड्रॉयड फोन्स में इसे अलग से इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह गूगल ऐप्स के साथ इनबिल्ट आता है। इसमें नैविगेशन और ड्राइव फीचर बेहतरीन है।
4. Car Dashdroid
इसमें वॉइस कमांड का इस्तेमाल करके आप फोन, मेसेज और अन्य काम कर सकते हैं और ज्यादा यूज हो रहे बटन्स को आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं।