LA Auto Show 2018: Kia मोटर्स ने पेश की थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक Soul

  • LA Auto Show 2018: Kia मोटर्स ने पेश की थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक Soul
You Are HereGadgets
Wednesday, December 5, 2018-10:17 AM

ऑटो डेस्क- लॉस एंजेलिस मोटर शो 2018 में किआ मोटर्स ने अपने थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक व्हीकल 'Soul' को पेश कर दिया है। 2020 किआ Soul का फ्रंट डिजाइन बाकी कारों से काफी अलग है यह नए ग्रिललैस थीम पर बेस्ड है जिसमें फुल LED हेडलैंप और फ्रंट क्रॉस LED लाइट बार दी गई है। कंपनी ने कार में 201PS की पावर और 395Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो इसे काफी खास बना रही है। 

PunjabKesari
सिगंल चार्जिंग में 484km
बताया जा रहा है कि यह नई इलेक्ट्रिक कार सिगंल चार्जिंग में 484km तक का सफर तक करेगी। वहीं इसमें दिए गए 17 इंच के लाइटवेट व्हील्स इसे काफी अलग बना रहे हैं। 

PunjabKesari10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम

इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम है जो हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम है जो वॉइस रिकॉग्नाइजेशन फीचर को भी सपोर्ट करता है। वहीं कार में सेंटर कंसोल फीचर को शामिल किया है जिसमें ड्राइव मोड सिलेक्टर नॉब भी शामिल है। बता दें कि इस कार की कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

PunjabKesari

PunjabKesari


 


 


 


Edited by:Jeevan

Latest News